Last Updated: Sunday, June 10, 2012, 10:38
लवीव : तीन बार की चैंपियन जर्मनी ने यूरो कप फुटबाल टूर्नामेंट के ग्रुप बी मुकाबले में पुर्तगाल को 1-0 से हराया। दोनों टीमों के बीच मैच का पहला हाफ गोलरहित रहा लेकिन जर्मनी के गोमेज ने दूसरे हाफ में 72वें मिनट में गोल दाग दिया।
उधर, ग्रुप बी के पहले मुकाबले में डेनमार्क ने हालैंड को चौंकाते हुए 1-0 से जीत दर्ज की।
करीब 35 हजार दर्शकों की मौजूदगी में हुए इस मैच का एकमात्र गोल डेनमार्क के फारवर्ड माइकल क्रोन डेहली ने वर्ष 2010 विश्व कप की फाइनलिस्ट हालैंड के खिलाफ 24वें मिनट में दागा। इस जीत के साथ डेनमार्क ने वर्ष 2010 फीफा विश्व कप के पहले ग्रुप मैच में हालैंड के हाथों मिली हार का बदला ले लिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 10, 2012, 10:38