Last Updated: Tuesday, June 12, 2012, 17:32
खारकीव : पहले मैच में पराजय झेल चुकी विश्व कप उपविजेता हालैंड टीम कल यूरो फुटबाल चैम्पियनशिप के मुकाबले में जर्मनी से खेलेगी तो उसे टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने से बचने के लिये हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी।
यह ग्रुप चरण के सबसे अहम मुकाबलों में से है। हालैंड टीम को पहले मैच में डेनमार्क ने 1-0 से हराया। डेनमार्क के लिये माइकल क्रोन डेहली ने पहले हाफ में गोल किया जबकि पूरे मैच में डच खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला था।
ग्रुप ऑफ डैथ में शामिल बर्ट वान मारविज्क की टीम को अब हर हालत में जर्मनी को और रविवार को पुर्तगाल को हराना होगा। डच कप्तान मार्क वान बोम्मेल ने कहा, हमें बाकी दोनों मैच जीतने होंगे। हमारे पास कोई और विकल्प नहीं है। डेनमार्क के खिलाफ कई मौके गंवाने वाली डच टीम ने यहां दिन में होने वाले इस मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का वादा किया है।
दोनों टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को उतारेंगी। देखना यह होगा कि मारविज्क बुंडेस्लिगा के शीर्ष स्कोरर क्लाक जान हंटेलार पर भरोसा करते हैं या राबिन वान पर्सी को ही उतारते हैं। दूसरी ओर जर्मनी की टीम पुर्तगाल पर 1-0 से जीत दर्ज करके आत्मविश्वास के साथ यहां आई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 12, 2012, 17:32