Last Updated: Monday, July 2, 2012, 13:04

कीव : यूरो कप पर स्पेन की बादशाहत कायम होने के साथ ही उसके स्ट्राइकर फर्नांडो टोरेस को गोल्डन बूट से भी नवाजा गया है। फाइनल मुकाबले से पहले उन्हें गोल्डन बूट की दौड़ में शुमार नहीं किया जा रहा था, लेकिन मैच के 84वें मिनट में टूर्नामेंट में अपना तीसरा गोल दाग कर वह इस दोड़ में शामिल हो गए और अब उनका मुकाबला जर्मनी के गोमेज से था। गोमेज ने भी प्रतियोगिता में तीन गोल दागे थे और एक गोल करवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
इसके बाद वह खेल के 88वें मिनट में जब टोरेस के साथी जुआन माटा ने उनके पास पर गोल किया तो वे गोमेज की बराबरी पर आ गए। गोमेज ने यह कारनामा कुल 282 मिनट के खेल के दौरान किया था जबकि टोरेस को उनकी बराबरी करने में 189 मिनट का खेल खेला और वो गोल्डन बूट के हकदार बन गए। इसके साथ ही वो यूरोकप के दो फाइनल मुकाबलों में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गये हैं। चार साल पहले 2008 के यूरोकप फाइनल में जर्मनी के खिलाफ भी उन्होंने मैच का एकमात्र गोल किया था और स्पेन 1-0 से जर्मनी को हरा कर यूरो कप चैंपियन बना था। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 2, 2012, 13:04