यूरो कप: पुर्तगाल ने हालैंड को हराया

यूरो कप: पुर्तगाल ने हालैंड को हराया

खरकीव: यूरो कप 2012 के एक महत्वपूर्ण मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो शानदार गोलों की मदद से पुर्तगाल ने हालैंड को 2-1 से हरा दिया । इस जीत के साथ ही पुर्तगाल की टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है । च के शुरू होने पर पहला गोल 11वें मिनट में हालैंड के खिलाड़ी राफायेल वान डेर ने किया ।

इस बीच मैच के 28 मिनट में पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टीआनो रोनाल्डो ने जोअओ पेरेइरा के शानदार पास पर गोलकर हिसाब 1-1 से बराबर कर दिया । हाफ टाइम तक दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर रही । रोनाल्डो ने ही मैच के 74 मिनट में दूसरा और विजयी गोलकर अपनी टीम को जीत दिला दी । (एजेंसी)

First Published: Monday, June 18, 2012, 08:12

comments powered by Disqus