यूरो कप सेमीफाइनल: विश्व चैम्पियन स्पेन से भिड़ेगा पुर्तगाल

यूरो कप सेमीफाइनल: विश्व चैम्पियन स्पेन से भिड़ेगा पुर्तगाल

यूरो कप सेमीफाइनल: विश्व चैम्पियन स्पेन से भिड़ेगा पुर्तगालदोनेत्सक : मौजूदा यूरोपीयन फुटबाल और विश्व चैम्पियन स्पेन की टीम यूरो कप-2012 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की प्रेरणादायी कप्तानी वाली पुर्तगाल से भिड़ेगी।

दोनों टीमों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की भरमार है, ऐसे में मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय चल रही स्पेनिश टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस को 2-0 से पटखनी दी थी जबकि पुर्तगाल ने चेक गणराज्य को 1-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई है।

स्पेन की ओर से इस टूर्नामेंट में जाबी अलोंसो, फर्नाडो टॉरेस और सेस फैब्रेगास दो-दो गोल कर चुके हैं। इसके आलावा डेविड सिल्वा, जाबी हर्नांडीज, आंद्रे इनिएस्ता और सेस फैब्रेगास से स्पेनिश टीम को काफी उम्मीदे होंगी।

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ओलोंसो ने 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का गौरव हासिल किया था। उन्होंने अपने 100वें मैच में दो शानदार गोल किए थे जिसकी बदौलत उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। प्रेडो रॉड्रिक्स भी आक्रमकता के लिए जाने जाते हैं।

स्पेन की टीम पिछले कुछ वर्षो से शानदार प्रदर्शन कर रही है। यूरो कप में दोनों टीमें एक-एक बार भिड़ चुकी हैं और दोनों को एक-एक मुकाबले में जीत मिली है। मौजूृदा टूर्नामेंट में स्पेन ने कुल आठ गोल दागे हैं।

प्रेडो का कहना है कि शानदार फॉर्म में चल रहे रोनाल्डो को नियंत्रित करने के प्रति उनकी टीम आश्वस्त है। रियल मेड्रिड क्लब की ओर से खेलने वाले रोनाल्डो पिछले दो मैचों से बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने नीदरलैंड और चेक गणराज्य के खिलाफ कुल तीन गोल किए।

बार्सिलोना क्लब की ओर से खेलने वाले प्रेडो को विश्वास है कि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सजी उनकी टीम रोनाल्डो को मैदान में रोकने में सक्षम है।

प्रेडो ने कहा, क्रिस्टीयानो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वह इस समस बेहतरीन फॉर्म में हैं। मुझे लगता है कि हम जानते हैं कि उन्हें किस प्रकार बेअसर किया जा सकता है। हम उनपर काबू पाने के प्रति आश्वस्त हैं, लेकिन यह मुश्किल होगा।

दूसरी ओर, रोनाल्डो के नेतृत्व में पुर्तगाल की टीम इस समय बेहतर प्रदर्शन कर रही है। पुर्तगाल ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक कुल छह गोल किए हैं।

स्पेन के लिए रोनाल्डो को रोकना मुश्किल चुनौती होगी। स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो के ऊपर पुर्तगाल की टीम काफी हद तक निर्भर करेगी जबकि नानी भी अहम भूमिका निभा सकते हैं जिन्होंने क्वालीफाईंग में बेहतर प्रदर्शन किया था। उल्लेखनीय है कि `गोल्डन बूट` की दौड़ में रोनाल्डो सबसे आगे है। उन्होंने अब तक तीन गोल किए हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 27, 2012, 19:42

comments powered by Disqus