Last Updated: Friday, June 15, 2012, 08:12
दांस्क(पोलैंड) : यूरो कप 2012 के ग्रुप सी के एकतरफा मैच में मौजूदा चैंपियन स्पेन ने आयरलैंड को 4-0 से धो डाला। इस तरह यूरो कप 2012 से बाहर होने वाली आयरलैंड पहली टीम बन गयी।
पूरे मुकाबले के दौरान अपनी धाक जमाने वाले स्पेन ने दूसरे हाफ में तीन गोल दाग दिये। स्पेनी खिलाड़ियों ने 66 प्रतिशत समय तक गेंद को अपने काबू में रखा।
मैच के चौथे मिनट में ही स्पेन के फर्नेन्डो टोरेस के खूबसूरत गोल से स्पेन के समर्थकों को शुरुआती बढ़त से जश्न का मौका मिल गया।
हाफटाइम तक आयरलैंड के खिलाड़ी गेंद को गोल तक ले जाने का संघर्ष करते रहे पर उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी।
इसके बाद 49वें मिनट में डेविड सिल्वा के शानदार गोल से स्पेन को दोहरी बढ़त मिल गयी। (एजेंसी)
70वें मिनट में फर्नेन्डो टोरेस ने दोबारा अपने अंदाज में आक्रमण किया और स्कोर को 3-0 पहुंचा दिया।
स्पेन का तूफान अभी थमा नहीं था और 82वें मिनट में भी फबरेगास ने रॉकेटनुमा गोल दागकर स्पेन की सफलता की कहानी का आखिरी पन्ना लिख डाला। मैच के बाद ग्रुप सी में चैंपियन स्पेन चार अंको के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 08:12