यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप का भव्य आगाज आज

यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप का भव्य आगाज आज

यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप का भव्य आगाज आजवारसा/कीव : पूर्वी यूरोप के दो देशों पोलैंड और यूक्रेन की मेजबानी में आज से यूरोपियन फुटबॉल का सबसे बड़ा चैंपियनशिप यूरो कप शुरू होने जा रहा है। इसमें यूरोप की शीर्ष 16 टीमों के बीच श्रेष्ठता का मुकाबला होगा। चार ग्रुपों में इन 16 टीमों को बांटा गया है।

इस बार जहां स्पेन मौजूदा यूरोपियन और विश्व चैंपियन होने के नाते अपनी श्रेष्ठता को बचाए रखने का प्रयास करेगा वहीं जर्मनी, नीदरलैंड्स, पुर्तगाल, इटली, क्रोएशिया, फ्रांस और इंग्लैंड जैसी टीमें चैंपियन बनना चाहेगी। ग्रुप-ए में मेजबान पोलैंड, रूस, चेक गणराज्य और ग्रीस हैं। इस ग्रुप में रूस सबसे मजबूत दिख रहा है।

ग्रुप-बी में जर्मनी, नीदरलैंड्स, पुर्तगाल व डेनमार्क शामिल हैं। यह इस यूरो कप का सबसे रोचक ग्रुप है। जर्मनी काफी मजबूत दिखाई दे रही है जबकि विश्व कप उपविजेता नीदरलैंड्स को नए सिरे से श्रेष्ठता साबित करनी है। पुर्तगाल के पास जहां क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रूप में विश्व का सबसे अच्छा खिलाड़ी है वहीं डेनमार्क किसी भी टीम को पटखनी देने का माद्दा रखता है।

ग्रुप-सी में मौजूदा चैंपियन स्पेन के अलावा इटली, क्रोएशिया और आयरलैंड शामिल हैं। स्पेन और इटली के बीच इस ग्रुप में जोरदार टक्कर होने की पूरी संभावना है। स्पेन लगातार तीसरी बार खिताबी जीत के लिए प्रयास करेगा। इटली इन दिनों मैच फिक्सिंग के भूत से डरा हुआ है बावजूद इसके उससे बेहतर खेल की उम्मीद की जा रही है।

ग्रुप-डी में इंग्लैंड, स्वीडन, फ्रांस और यूक्रेन शामिल हैं। इस ग्रुप के मैच काफी रोमांचक होने की संभावना है। फ्रांस को इस ग्रुप में सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। स्वीडन को बड़ी टीमों को हराने में तेज तर्रार माना जाता है लेकिन हर बार की तरह इस बार भी स्वीडिश टीम खिताबी दौड़ में शामिल नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 8, 2012, 11:37

comments powered by Disqus