Last Updated: Saturday, October 22, 2011, 07:55
नई दिल्ली : भारत के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी रविंदर जडेजा भले ही इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को लगता है कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि भारतीय टीम में जिस ऑल राउंडर की तलाश थी वह उसे मिल गया।
मौजूदा श्रृंखला में भारतीय टीम 3-0 से अजेय बढ़त बनाए है और जडेजा ने हालांकि बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। अकरम को लगता है कि यूसुफ पठान ऑल राउंडर के स्थान के लिये मजबूत दावेदार हैं।
अकरम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यूसुफ बढ़िया खिलाड़ी हैं। यह काफी हैरत भरा है कि वह भारतीय टीम में शामिल नहीं है। लेकिन जडेजा अच्छा प्रदर्शन कर रहा है इसलिए निश्चित रूप से बिग हिटर पठान पर इससे दबाव बढ़ेगा। यूसुफ 28 साल के हैं जबकि जडेजा की उम्र 22 है और इन दोनों के बीच किसी एक को चुनना काफी मुश्किल काम है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 23, 2011, 15:26