रउफ का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म होने के कगार पर

रउफ का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म होने के कगार पर

रउफ का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म होने के कगार पर कराची : कलंकित अंपायर असद रउफ का अंतरराष्ट्रीय कैरियर खत्म होता नजर आ रहा है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी अंतरराष्ट्रीय और एलीट अंपायरों की पेनल में उन्हें नामांकित नहीं करने का फैसला किया है।

आईसीसी नागपुर में 15 जुलाई को होने वाली बैठक में अंतरराष्ट्रीय अंपायरों की ताजा सूची पर फैसला लेगी। सदस्य देशों ने अपने नामांकन भेज दिये हैं।

बोर्ड के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया,‘रउफ का नाम पीसीबी द्वारा भेजी गई सूची में नहीं है। इसमें शोजेब रजा, जमीर हैदर और एहसान रजा के नाम है।’

आईसीसी अंपायरों की एलीट पेनल का हिस्सा रहे रउफ इंडियन प्रीमियर लीग में विवादों के घेरे में आ गए जब मुंबई पुलिस की जांच में स्पॉट फिक्सिंग मामले में उनका नाम आया था।

आईसीसी ने बाद में चैम्पियंस ट्राफी के लिये अंपायरों की पेनल से उनका नाम हटा दिया। आईसीसी ने बाद में एलीट पेनल से यह कहकर उनका नाम हटा दिया कि फैसला पिछले एक साल में उनके प्रदर्शन के आधार पर लिया गया है।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने हालांकि बताया कि आईसीसी और पीसीबी से लगातार चेतावनी मिलने के बाद भी वह उन गतिविधियों में लिप्त रहे जो उनके पद की गरिमा के खिलाफ थी और इसके बाद आईसीसी ने यह फैसला लिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 13, 2013, 17:00

comments powered by Disqus