रणजी ट्रॉफी: मुंबई, सौराष्ट्र, पंजाब का सेमीफाइनल में पहुंचना तय

रणजी ट्रॉफी: मुंबई, सौराष्ट्र, पंजाब का सेमीफाइनल में पहुंचना तय

रणजी ट्रॉफी: मुंबई, सौराष्ट्र, पंजाब का सेमीफाइनल में पहुंचना तयनई दिल्ली : रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के चौथे दिन कोई परिणाम नहीं निकल सका लेकिन मुम्बई, सौराष्ट्र और पंजाब का सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो गया है। अब तक के खेल के आधार पर मुम्बई-बड़ौदा, सौराष्ट्र-कर्नाटक और पंजाब-झारखंड के बीच जारी मुकाबले ड्रॉ की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन मुम्बई, सौराष्ट्र और पंजाब ने पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर अंतिम-4 में अपनी सीट सुरक्षित करा ली है। पंजाब को सात रनों की बढ़त :-

जमशेदपुर : जीवनजोत सिंह (131), तरुवर कोहली (नाबाद 151) और मंदीप सिंह (96) की शानदार पारियों की बदौलत पंजाब ने जमशेदपुर में जारी रणजी ट्रॉफी के पहले क्वोर्टरफाइनल मुकाबले के चौथे दिन बुधवार को अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 435 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर मेजबान झारखंड पर बढ़त बना ली।

मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 401 रन बनाए थे। तीसरे दिन की समाप्ति तक पंजाब को सात रनों की बढ़त मिल चुकी थी। समय की कमी के कारण मैच का नतीजा निकलना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में पंजाब का अंतिम-4 में पहुंचना लगभग तय हो गया है।

दिन की समाप्ति तक तरुवर 381 गेंदों पर 16 चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद लौटे, जबकि मंदीप ने 230 गेंदों पर 12 चौके लगाए। जीवनजोत ने अपनी 250 गेंदों की पारी में 19 चौके लगाए। मंदीप का विकेट गिरने के साथ चौथे दिन का खेल खत्म हुआ।

तीसरे दिन स्टम्प्स तक जीवनजोत 77 और तरुवर 26 रनों पर नाबाद लौटे थे। पंजाब ने तीसरे दिन इंदर सिंह का विकेट गंवाया था। चौथे दिन पंजाब ने जीवनजोत के अलावा मंदीप का विकेट गंवाया। झारखंड की ओर से शाहबाज नदीम ने दो और मनीष वर्धन ने एक विकेट लिया है।

पुजारा का दोहरा शतक, सौराष्ट्र का आगे बढ़ना तय :-

राजकोट : भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 261) की नायाब पारी की बदौलत सौराष्ट्र ने यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर जारी रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले के चौथे दिन बुधवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 463 रन बनाकर कर्नाटक पर 536 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में जबकि मैच का परिणाम निकलना मुश्किल लग रहा है, पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर सौराष्ट्र का अंतिम-4 में पहुंचना तय है।

सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे जबकि कर्नाटक की पहली पारी 396 रनों पर सिमट गई थी। कर्नाटक की ओर से मनीष पांडेय ने शानदार 177 रन बनाए थे। तीसरे दिन की समाप्ति तक सौराष्ट्र की पारी शुरू नहीं हुई थी।

चौथे दिन बुधवार को सौराष्ट्र ने खराब शुरुआत की। उसने अपने सलामी बल्लेबाज शांतनु कोटल (7) का विकेट 26 रन के कुल योग पर ही गंवा दिया था लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज सागर जोगियानी (70) और पुजारा ने ठोस साझेदारी की। जोगियानी का विकेट 115 रनों के कुल योग पर गिरा। जोगियानी ने 95 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाया।

जोगियानी के विदा होने के बाद पुजारा ने कप्तान जयदेव शाह (31) के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों कुल योग को 220 रनों तक लेकर गए लेकिन इसी योग पर शाह आउट हुए। शाह ने 47 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया।

इसके बाद सौराष्ट्र को कोई और नुकसान नहीं हुआ। इस बीच पुजारा ने अपना शतक और फिर दोहरा शतक पूरा किया। पांचवें दिन पुजारा तिहरे शतक के लिए प्रयास करेंगे क्योंकि पारी घोषित नहीं करने की स्थिति में भी सौराष्ट्र का अंतिम-4 में पहुंचना तय है।

पुजारा के साथ शेल्डन जैक्सन 70 रनों पर नाबाद लौटे। जैक्सन ने 116 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया है जबकि पुजारा अब तक 275 गेंदों पर 40 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। पुजारा ने 94.90 के शानदार औसत से रन बटोरे हैं।

बड़ौदा ने हथियार डाले, मुम्बई अंतिम-4 में :-

मुम्बई : मुम्बई ने बड़ौदा के साथ वानखेड़े स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले के चौथे दिन बुधवार का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी के आधार पर 545 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में मुम्बई का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है।

बड़ौदा की पहली पारी 271 रनों पर समेटने के बाद मुम्बई ने दिन की समाप्ति तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 171 रन लिए। वसीम जाफर 33 रन बनाकर आउट हुए जबकि कौस्तुभ पवार 70 और हितेन शाह 65 रनों पर नाबाद लौटे।

शाह ने अपनी 104 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया है जबकि पवार ने 147 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए हैं। बड़ौदा की ओर से एकमात्र सफलता अंबाती रायडू ने हासिल की है।

मुम्बई ने तीसरे दिन अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 646 रनों पर घोषित करने के बाद दिन की समाप्ति तक बड़ौदा की पहली पारी में 167 रनों पर पांच विकेट झटक लिए थे। पीनल शाह छह और रायडू 10 रनों पर नाबाद लौटे थे।

रायडू 89 रनों पर नाबाद लौटे जबकि शाह 11 रन ही बना सके। रायडू ने 152 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और दो छक्के लगाए। इसके बाद बड़ौदा का कोई बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका।

मुम्बई की ओर से विशाल दाबोलकर ने तीन सफलता हासिल की जबकि जहीर खान, अंकित चौहान और धवल कुलकर्णी ने दो-दो विकेट लिए। अजीत अगरकर को एक विकेट मिला। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 19:15

comments powered by Disqus