रणजी ट्रॉफी: सौराष्ट्र को 268 रनों की बढ़त

रणजी ट्रॉफी: सौराष्ट्र को 268 रनों की बढ़त

राजकोट : सौराष्ट्र ने पंजाब के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट मैदान पर जारी रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र के पहले सेमीफाइनल मुकाबले के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में भोजनकाल तक एक विकेट पर 90 रन बनाकर 268 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। शितांशु कोटक 45 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि राहुल दवे ने 13 रन बनाए हैं। शितांशु ने 86 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए हैं। सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में विकेटकीपर सागर जोगियानी (29) का विकेट गंवाया है। जोगियानी का विकेट 50 रन के कुल योग पर गिरा। जोगियानी ने 61 गेंदों पर पांच चौके लगाए। उनका विकेट बिपुल शर्मा को मिला।

इससे पहले, सौराष्ट्र ने चौथे दिन के पहले सत्र में तीन ओवरों के भीतर पंजाब की पहली पारी 299 रनों पर समेट दी। पंजाब ने दिन की समाप्ति तक नौ विकेट पर 294 रन बनाए थे। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 477 रन बनाए थे।

कप्तान हरभजन सिंह 29 रनों पर नाबाद लौटे थे, जबकि सरबजीत लाड्डा ने खाता नहीं खोला था। हरभजन ने तीसरे दिन एक चौका लगाया और सिद्धार्थ त्रिवेदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। लाड्डा ने एक रन बनाया। सौराष्ट्र की ओर से विशाल शर्मा ने चार विकेट लिए, जबकि जयदेव उनादकत को तीन सफलता मिली। सिद्धार्थ ने दो विकेट लिए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 19, 2013, 12:50

comments powered by Disqus