Last Updated: Monday, November 12, 2012, 16:53
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के हाथों पहले मैच में शिकस्त के बाद दिल्ली ने मजबूत वापसी करते हुए रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दौर के मैच में आज यहां ओड़िशा को 10 विकेट से हराकर बोनस अंक सहित सात अंक हासिल किए।
बायें हाथ के तेज गेंदबाज पवन सुयाल ने आज 93 रन पर पांच विकेट चटकाकर ओड़िशा के निचले मध्यक्रम को ध्वस्त किया जिसके मेहमान टीम दूसरी पारी में 269 रन पर ढेर हो गई। दिल्ली को इस तरह 82 रन का लक्ष्य मिला।
दिल्ली ने इसके बाद इस लक्ष्य को बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। कप्तान शिविर धवन ने 49 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 55 रन की पारी खेलकर मेजबान टीम के लिए बोनस अंक सुनिश्चित किया। दिल्ली ने इस लक्ष्य को सिर्फ 15 ओवर में हासिल कर लिया। दूसरे सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद 43 गेंद में चार चौकों की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
अंतिम दिल्ली सबकी नजरें इस पर टिकी थी कि दिल्ली को ओड़िशा की पारी को समाप्त करने में कितना समय लगता है। सुयाल ने हालांकि जैसे विरोधी कप्तान नटराज बेहड़ा (45 रन, सात चौके) को विकेटकीपर पुनीत बिष्ट के हाथों कैच कराया ओड़िशा की हार टालने की उम्मीद भी टूट गई।
दीपक बेहड़ा (23) और बसंत मोहंती भी इसके बाद सुचाल की बाहर की ओर जाती गेंदों पर पवेलियन लौटे। बायें हाथ के स्पिनर विकास मिश्रा ने इसके बाद अलोक मंगराज को सुमित नारवाल के हाथों कैच कराके ओड़िशा की पारी का अंत किया। दिल्ली के कोच विजय दाहिया ने कहा कि भले ही उनकी टीम ने मैच जीत लिया हो लेकिन अब भी सुधार की गुंजाइश है।
दाहिया ने कहा, हमारे लिए यह अच्छी बात है कि 17 से 20 नवंबर तक हमारे अगले मैच में बड़ौदा की ओर से इरफान पठान नहीं खेलेगा। इरफान घरेलू क्रिकेट में बड़ा नाम है। जहां तक हमारी टीम का सवाल है तो आशीष (नेहरा) और रजत (भाटिया) अगले मैच में खेलेंगे क्योंकि हमने तेज गेंदबाजों को रोटेट करने का फैसला किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 12, 2012, 16:53