Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 08:59
कोलकाता : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पूरे रणजी सत्र में बंगाल की ओर से खेलने की हामी भर दी है, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने तीन नवंबर से शुरू होने वाले पहले दो सुपर लीग मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया।
बंगाल सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष दीप दासगुप्ता ने कहा कि गांगुली राज्य की टीम की ओर से सभी मैच खेलने को तैयार हैं। दासगुप्ता ने कहा कि गांगुली इस सत्र में खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं। वह खुद को फिट बनाए रखने के लिए नियमित रूप से ट्रेनिंग करते हैं और वह पूरी रणजी ट्राफी सत्र, वनडे और टी-20 मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारत के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर ने कहा कि ड्रेसिंग में उनकी मौजूदगी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक होगी।
बंगाल की टीम में कोई हैरानी भरा चयन नहीं किया गया है, जिसकी अगुवाई मनोज तिवारी करेंगे और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को उप कप्तानी सौंपी गई है। हाल में रणजी ट्राफी टूर्नामेंट में जूझ रही बंगाल की टीम का पहला लक्ष्य नाकआउट में प्रवेश करना होगा ।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 14:29