Last Updated: Wednesday, November 30, 2011, 06:49
कटक : वेस्टइंडीज पर रोमांचक जीत दर्ज करने के लिए निचले क्रम की तारीफ करते हुए भारत के कार्यवाहक कप्तान वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि शीर्षक्रम के फ्लाप शो का कोई बहाना नहीं है। एक समय पर भारत के पांच विकेट 59 रन पर उखड़ चुके थे। इसके बाद रोहित शर्मा (72) ने वरूण आरोन और उमेश यादव के साथ मिलकर टीम को सात गेंद शेष रहते जीत दिलाई।
सहवाग ने इस नाटकीय जीत के बाद कहा, ‘भारत में बहुत कम बार पांच विकेट 59 रन पर उखड़ जाते हैं। हमारे बल्लेबाजों ने गलतियां की। उम्मीद है कि अगले मैचों में बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हमें गलतियों से सबक लेना होगा। विराट और मैं दो अच्छी गेंद पर आउट हुए। हमने गलत शाट खेले।’ सहवाग ने पार्थिव पटेल, सुरेश रैना और गौतम गंभीर के शाट्स के चयन की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘पार्थिव पटेल, सुरेश रैना और गौतम गंभीर खराब शाट पर आउट हुए। हमें आने वाले मैचों में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। रन नहीं बनाने पर कोई बहाना नहीं चलेगा।’
सहवाग ने उम्मीद जताई कि आने वाले मैचों में टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, ‘हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। हमारे पास कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी हैं जो पिछले तीन चार साल से खेल रहे हैं। मैं गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से खुश हूं।’ सहवाग ने भारत की जीत के सूत्रधार रहे रोहित शर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘रोहित प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। वह मैच दर मैच बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। जीत तो जीत ही होती है।’
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 30, 2011, 12:19