Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 12:28

लंदन : बारह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रफेल नडाल को विम्बलडन के इतिहास में सबसे शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा जिन्हें दुनिया के 135वें नंबर के खिलाड़ी बेल्जियम के स्टीव डार्सिस ने पहले ही दौर में हरा दिया। जाइंट किलर डार्सिस ने पांचवीं वरीयता प्राप्त नडाल को 7-6, 7-6, 6-4 से मात दी। नडाल ने दो सप्ताह पहले ही रिकार्ड आठवां फ्रेंच ओपन खिताब जीता था।
ऐसा सनसनीखेज नतीजा इससे पहले 1997 में देखने को मिला था जब गुस्तावो कुर्तेन फ्रेंच ओपन चैम्पियन होने के बावजूद विम्बलडन के पहले दौर में हा गए थे। पिछले साल भी विम्बलडन में नडाल दूसरे दौर में चेक गणराज्य के लुकास रोसोल से हार गए थे। इस हार से 2013 में उनके 22 मैच के विजय अभियान पर भी रोक लग गई। डार्सिस ने जीत के बाद कहा, किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि मैं जीतूंगा। मुझे समझ में नहीं आ रहा कि क्या कहूं। मैं बहुत खुश हूं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 12:28