रांची में पहला वनडे क्रिकेट मैच - Zee News हिंदी

रांची में पहला वनडे क्रिकेट मैच

रांची.भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गृह नगरी रांची में भारत- वेस्ट इंडीज के बीच होने वाले वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. दिसंबर में होने वाले इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भी झारखंड क्रिकेट संघ को इसके लिए अनुरोध किया है.

इस सिलसिले में झारखंड क्रिकेट संघ के मैदान को सजाने का काम भी शुरू हो चुका है. इस तरह रांची में खेला जाने वाला यह पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा.

झारखंड क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी रांची में  वेस्ट इंडीज और भारत के बीच एक  वनडे क्रिकेट मैच कराने को तैयार हो गया है.  

तैयारियों का जायजा लेने और रांची स्थित क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण करने बीसीसीआई के अफसरों का एक दल इस महीने के अंत में यहां आएगा. उन्होंने पूरी उम्मीद जताई कि रांची का यह क्रिकेट मैदान इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है.

अभी तक झारखंड में इसके अलावा जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में ही कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच हो पाया है.

First Published: Friday, September 16, 2011, 17:30

comments powered by Disqus