रांची राइनोज ने किया HIL के खिताब पर कब्जा, Ranchi Rhinos are champions of inaugural HIL

रांची राइनोज ने किया HIL के खिताब पर कब्जा

रांची राइनोज ने किया HIL के खिताब पर कब्जारांची : रांची राइनोज ने तीन क्वार्टर तक पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए रविवार को यहां फाइनल में दिल्ली वेवराइडर्स को 2-1 से हराकर पहली हॉकी इंडिया लीग का खिताब जीत लिया।

रांची की टीम पहले तीन क्वार्टर के बाद 0-1 से पिछड़ रही थी लेकिन मेजबान टीम ने अंतिम क्वार्टर में नौ मिनट के भीतर दो गोल दागकर दिल्ली की टीम को हैरान करते हुए खिताब जीत लिया।

राइनोज की ओर से आस्टिन स्मिथ (55वें मिनट) और मनप्रीत सिंह (63वें मिनट) ने गोल दागे जबकि दिल्ली वेवराइडर्स की ओर से मैच का एकमात्र गोल 25वें मिनट में साइमन चाइल्ड ने किया।

राइनोज ने इसके साथ ही दिल्ली के हाथों पिछले दो मुकाबलों में 5-4 और 5-2 की शिकस्त का बदला भी चुकता कर लिया।

इससे पहले उत्तर प्रदेश विजार्डस ने कप्तान वी आर रघुनाथ के चार गोल की मदद से कांस्य पदक के प्ले आफ मैच में जेपी पंजाब वारियर्स को 4-3 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

टूर्नामेंट की दो मजबूत टीमों दिल्ली और रांची के बीच फाइनल मुकाबला उम्मीद के मुताबिक काफी रोमांचक रहा और दर्शकों को तेज हाकी का नजारा देखने को मिला।

राइनोज को घरेलू स्टेडियम में खेलने का फायदा मिला और दर्शकों के उत्साहवर्धन के बीच टीम पहले क्वार्टर मंश हावी रही। दोनों टीमों ने शुरुआत में आक्रामक हॉकी खेली।

दूसरे क्वार्टर में वेवाराइडर्स ने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए दबदबा बनाया और 25वें मिनट में चाइल्ड के गोल की बदौलत बढ़त बनाई।

रांची को 32वें मिनट में बराबरी हासिल करने का मौका मिला जब टीम को पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन कप्तान मोरिट्ज फुएस्र्ते के प्रयास को निकोलस जैकोबी ने बचा लिया।

वेवराइडर्स की टीम मध्यांतर तक 1-0 से आगे थी। टीम ने दूसरे हाफ में सकारात्मक शुरुआत की।

दिल्ली की टीम को इसके बाद तीन पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन रूपिंदर पाल सिंह इनमें से एक को भी गोल में नहीं बदल पाए।

रांची को तीसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट में बराबरी का मौका मिला लेकिन टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल दागने वाले मनदीप सिंह ने कप्तान फुएस्र्ते के पास पर बेहद आसान मौका बर्बाद कर दिया।

राइनोज ने अंतिम क्वार्टर में जोरदार खेल दिखाया। टीम को दिल्ली पर लगातार दबाव बनाने का फायदा 55वें मिनट में मिला जब स्मिथ ने पेनल्टी कार्नर पर गोल करके टीम को बराबरी दिला दी।

दिल्ली का डिफेंस इसके बाद बिखरने लगा। रांची को 63वें मिनट में एक और पेनल्टी कार्नर मिला और एशले जैकसन के शाट पर रिबाउंड पर मनप्रीत ने गोल दागकर टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी जो बाद में निर्णायक साबित हुई।

दिल्ली ने अंतिम लम्हों में बराबरी हासिल करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।

रांची को इस जीत के लिए ट्राफी के अलावा ढाई करोड़ रुपये मिले जबकि उपविजेता दिल्ली को सवा करोड़ रुपये मिले। तीसरे स्थान पर रहे उत्तर प्रदेश विजार्डस को 75 लाख रुपए मिले। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 11, 2013, 14:13

comments powered by Disqus