रांची वनडे के कम कीमत के सभी टिकट बिके, अब 10,000 रुपए से अधिक की टिकटें ही उपलब्ध--India-England ODI tickets at lower side sold out

रांची वनडे के कम कीमत के सभी टिकट बिके, अब 10,000 रुपए से अधिक की टिकटें ही उपलब्ध

रांची वनडे के कम कीमत के सभी टिकट बिके, अब 10,000 रुपए से अधिक की टिकटें ही उपलब्धरांची : भारत और इंग्लैंड के बीच 19 जनवरी को रांची में होने वाले एकदिवसीय मैच के लिये कम कीमत वाले सभी टिकट बिक गये हैं लेकिन दस हजार रुपये से अधिक की टिकटें अब भी उपलब्ध हैं। जेएससीए की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘दस हजार, 12 हजार और 15 हजार की टिकटें बिक्री के लिये उपलब्ध हैं। ’’ विज्ञप्ति में कहा गया है कि 1200, 1500 और 2000 की टिकटें बिक गयी हैं। टिकटों की बिक्री कल से शुरू हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 12, 2013, 09:16

comments powered by Disqus