Last Updated: Friday, January 18, 2013, 13:24
रांची : महेंद्र सिंह धोनी के बड़े भाई नरेंद्र ने खंडन किया कि उनके माता पिता को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच के लिये ‘कम्पलीमेंट्री टिकट’ दिये गये है। झारखंड क्रिकेट संघ ने हालांकि दावा किया कि उन्हें पर्याप्त पास मुहैया कराये गये हैं।
नरेंद्र ने कहा कि आज शाम तक मेरे माता पिता को किसी तरह के पास नहीं मिले थे। मुझे पता चला है कि उन्होंने( ने मेरे जीजा को 14 कम्पलीमेंट्री पास दिये हैं। जेएससीए के सचिव राजेश वर्मा ने हालांकि दावा किया के धोनी के माता पिता को पर्याप्त पास दिये गये हैं। नरेंद्र की पत्नी टिकट खरीदने के लिये कतार में खड़ी रही थी। उन्होंने जेएससीए की खिंचाई करते हुए कहा कि राज्य संघ ने उदघाटन के लिये उनके माता पिता का नाम मीडिया में घोषित नहीं करके उनके परिवार का अपमान किया है।
भारतीय कप्तान से दस साल बड़े नरेंद्र ने कहा कि राज्य में तमाम राजनीतिक उथलपुथल के बावजूद ‘माही’ इस राज्य और शहर का सच्चा दूत है। धोनी ने रांची को विश्व मानचित्र पर जगह दिलायी। लेकिन अब होने वाले उदघाटन समारोह के लिये मेरे माता पिता के नाम का उल्लेख नहीं किया गया। उन्हें आमंत्रित किया गया होगा लेकिन मीडिया में उनके नामों की घोषणा क्यों नहीं की गयी। क्या वे इसके हकदार नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 09:24