रांची वनडे: धोनी के रिश्तेदारों को टिकट के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा--Dhoni`s relative also stands in queue to buy tickets for ODI

रांची वनडे: धोनी के रिश्तेदारों को टिकट के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा

रांची वनडे: धोनी के रिश्तेदारों को टिकट के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ारांची : झारखंड क्रिकेट संघ ने भारत-इंग्लैंड के बीच यहां 19 जनवरी को होने वाले एक दिवसीय मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के परिजनों को भी टिकट के लिए घंटों लाइन में खड़ा कर दिया। धोनी के भाई नरेंद्र धोनी ने अपनी पत्नी ममता सिंह और छोटी बेटी के साथ तीन घंटे लाइन में लगकर मैच का टिकट गुरुवार को खरीदा।

नरेन्द्र धोनी ने बताया कि यह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के परिवार के लिए बेइज्जती की बात है कि उन्हें भी इस तरह लाइन में खड़ा कर दिया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड क्रिकेट संघ टिकटों की कालाबाजारी कर रहा है। इस बीच संघ के एक अधिकारी ने कहा कि टिकटों के लिए बहुत अधिक मांग है। उन्होंने बताया कि अब कम दाम के सभी टिकट खत्म हो गये हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 12, 2013, 08:36

comments powered by Disqus