Last Updated: Monday, February 20, 2012, 05:18
सैन जोस : तीसरे वरीय मिलोस राओनिक ने डेनिस इस्तोमिन को सीधे सेटों में 7-6, 6-2 से हराकर सैन जोस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अपने खिताब की सफलतापूर्वक रक्षा की।
कनाडा के 21 वर्षीय राओनिक का यह तीसरा कैरियर खिताब है। राओनिक ने अपनी दमदार सर्विस के दम पर शुरू से ही झ्तोमिन पर दबदबा बनाए रखा और सात ऐस लगाए। उन्होंने 79 मिनट चले मैच के दौरान अपनी पहली सर्विस पर 90 प्रतिशत अंक भी बनाए। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 20, 2012, 10:48