राजस्थान दूसरी बार बना रणजी चैंपियन - Zee News हिंदी

राजस्थान दूसरी बार बना रणजी चैंपियन

चेन्नई:  राजस्थान की टीम ने रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में पहली पारी में बढ़त के आधार पर सोमवार को तमिलनाडु को हराकर लगातार दूसरी बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में राजस्थान ने पहली पारी में 621 रन बनाए थे। इसके जवाब में तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 295 रनों पर ढेर हो गई थी।

 

राजस्थान ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 204 रन पर घोषित की थी। पहली पारी में राजस्थान को 326 रनों की बढ़त प्राप्त थी।

 

इस प्रकार तमिलनाडु के सामने 531 रनों का लक्ष्य था। तमिलनाडु ने सोमवार को मैच के पांचवें दिन दूसरी पारी में दो विकेट पर आठ रन बनाए। इस तरह यह मैच ड्रॉ हुआ लेकिन पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर राजस्थान को खिताबी जीत मिली।

 

राजस्थान ने पिछले वर्ष मुम्बई को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी। इस हार के साथ तमिलनाडु के हाथ से तीसरी बार चैम्पियन बनने का मौका निकल गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 23:44

comments powered by Disqus