Last Updated: Friday, January 27, 2012, 15:35
पुणे : विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने यहां फाइनल में बालचंद्र भास्कर को 5-0 से शिकस्त देकर राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब अपने नाम कर लिया। पीएसपीबी के आडवाणी ने कर्नाटक के प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बेस्ट आफ नाइन खिताबी भिड़ंत में सीधे फ्रेम में जीत दर्ज की और अपना छठा राष्ट्रीय खिताब हासिल किया।
आडवाणी ने भास्कर को 151-31, 152-26, 153-0, 150-0, 150-36 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में आडवाणी ने पश्चिम बंगाल के सौरव कोठारी को 4-0 से हराया था। उन्होंने 2011 में भी भास्कर को हराकर ट्रॉफी जीती थी। भास्कर ने सेमीफाइनल में पूर्व चैम्पियन आलोक कुमार को 4-3 से परास्त किया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 27, 2012, 21:05