Last Updated: Thursday, September 5, 2013, 19:11
नई दिल्ली : भारत अगले साल 23 लाख डॉलर ईनामी राशि के अवंता मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं करेगा क्योंकि इसके प्रायोजक अवंता ग्रुप ने मौजूदा आर्थिक हालत के कारण यूरोपीय टूर के साथ अनुबंध नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। अवंता ग्रुप पिछले चार साल से नई दिल्ली में होने वाले इस टूर्नामेंट का प्रायोजन करता रहा है लेकिन वह अगले सत्र से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का प्रायोजन नहीं करेगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘लगातार चार वर्षों तक प्रतिष्ठित अवंता मास्टर्स की सफल मेजबानी के बाद अवंता ग्रुप का निष्कर्ष है कि गोल्फ कैलेंडर के समय को देखते हुए शीर्ष प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए काफी ईनामी राशि की जरूरत होगी।’
इसके अनुसार, ‘मौजूदा आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए अवंता ग्रुप को लगता है कि यह ऐसा करने का उचित समय नहीं है और इसलिए इसने यूरोपीय टूर के साथ अपना अनुबंध नहीं बढ़ाया है।’ भारत दशकों बाद सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है, जिसका असर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे इंडियन प्रीमियर लीग और इंडियन बैडमिंटन लीग पर भी पड़ा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 5, 2013, 19:11