Last Updated: Friday, June 15, 2012, 13:41
वॉरसा: रूसी टीम यूरोपीयन फुटबाल चैम्पियनशिप (यूरो कप-2012) ग्रुप-`ए` के अपने अंतिम लीग मुकाबले में शनिवार को ग्रीस से भिड़ेगी। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबाल बेहद अहम है। एक ओर जहां इस मुकाबले को जीतने के बाद रूसी टीम का क्वार्टर फाइनल में स्थान सुनिश्चित हो जाएगा वहीं ग्रीस इसे जीतकर नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदे जिंदा रखना चाहेगी।
रूस ने अपने पहले मुकाबले में चेक गणराज्य को 4-1 से हराया था जबकि उसने अपना दूसरा मुकाबला सह मेजबान पोलैंड से 1-1 से ड्रॉ खेला था। रूस के दो मैचों से चार अंक है और वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर है।
ग्रीस ने भी अब तक दो मुकाबले खेले हैं। पोलैंड से अपना पहला मुकाबला 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद ग्रीस को दूसरे मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा था। ग्रीस को दूसरे मुकाबले में चेक गणराज्य ने 2-1 से हराया था। दो मैचों से ग्रीस के एक अंक है और वह अपने ग्रुप में सबसे निचले क्रम (चौथे स्थान) पर है।
रूसी टीम के कोच डिक एडवोकाट ने ग्रीस से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई है। बकौल डिक, "हम जानते हैं कि ग्रीस एक बेहतर टीम है जो किसी भी टीम से निपटने में सक्षम है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि रूस कैसा प्रदर्शन करेगा। काफी कुछ इस पर निर्भर करेगा।"
उल्लेखनीय है कि रूसी टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी एलेक्जेंडर कोकोरिन का इस मुकाबले में खेलना संदिग्ध है। एलेक्जेंडर को अभ्यास के दौरान जांघ की मांसपेशियों में समस्या उत्पन्न हो गई थी जिसके बाद उन्हें एमआरआई के लिए अस्पताल ले जाया गया।
रूसी फॉरवार्ड खिलाड़ी रोमन पावल्यूचेंको का मानना है कि ग्रीस के खिलाफ खेला यह मुकाबला बेहद कड़ा होगा।
रूसी फुटबाल संघ की वेबसाइट के मुताबिक पावल्यूचेंको ने कहा, "आने वाला मुकाबला चेक गणराज्य और पोलैंड से भी कड़ा होने वाला है। ग्रीस के खिलाफ मुकाबला क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए होगा। उन्हें भी जीत की जरूरत है और हमें भी।"
वास्तव में मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमें जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती हुए नजर आएंगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 13:41