Last Updated: Friday, February 1, 2013, 14:05
टोक्यो : ओलंपिक में दो बार स्वर्ण पदक जीतने वाले जूडो खिलाड़ी को एक छात्रा के बलात्कार के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई है। इससे कुछ दिन पहले ही जापानी जूडो ओलंपियनों ने मुख्य कोच पर लाठियों से पीटने का आरोप लगाया था।
मसातो उशिबा को कालेज के जूडो क्लब की एक सदस्य के बलात्कार के आरोप में पांच साल की सजा सुनाई गई है । मसातो उस क्लब का कोच था। एथेंस ओलंपिक 2004 और बीजिंग ओलंपिक 2008 में स्वर्ण पदक जीतने के बाद 34 वर्षीय मसातो जापान में स्टार बन गया था।
अभियोजन पक्ष ने कहा कि उसने सितंबर 2011 में उस लड़की से बलात्कार किया जब क्यूशू यूनिवर्सिटी आफ नर्सिंग एंड सोश्यल वेलफेयर का महिला जूडो क्लब तोक्यो के दौरे पर था। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 1, 2013, 14:00