Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 09:47
पर्थ: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि त्रिकोणीय श्रृंखला के अंतर्गत श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में हरफनमौला इरफान पठान और बल्लेबाज मनोज तिवारी को मौका दिया जाना चाहिए।
भारत और श्रीलंका की टीमें बुधवार को पर्थ में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम मौजूदा श्रृंखला में आस्ट्रेलिया से अपना पहला मुकाबला हार चुकी है। गांगुली का सुझाव है कि टीम में एक स्पिनर के स्थान पर पठान को और सुरेश रैना की जगह तिवारी को मौका दिया जा सकता है।
वेबसाइट 'ईएसपीएन स्टार डॉट कॉम' ने गांगुली के हवाले से लिखा है, अगले मुकाबले में भारत को स्पिनर के बजाए पठान को मौका देना चाहिए जिससे उनकी गेंदबाजी आक्रमण में एक विविधता जुड़ जाएगी। पठान बाएं हाथ के गेंदबाज हैं जो गेंद को अच्छी तरह से स्विंग करा सकते हैं। भारतीय टीम कई स्पिनरों के साथ खेल रही है इसलिए पठान की जरूरत है।
गांगुली का कहना है कि रैना की जगह तिवारी अंतिम एकादश टीम में शामिल होने के हकदार हैं। वेबसाइट के मुताबिक गांगुली ने कहा, 'तिवारी को टीम में शामिल नहीं किए जाने से मैं चकित हूं। तिवारी वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अंतिम मैच में दबाव के बावजूद शतक लगाया था। वर्तमान में वह रैना की जगह खेल सकते हैं। रैना के लिए शॉट पिच गेंदे अब भी समस्या उत्पन्न कर रही हैं।'
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 15:20