Last Updated: Friday, May 18, 2012, 03:13
उप्पल (हैदराबाद): इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के 68वें लीग मुकाबले में शुक्रवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स टीम के बांकुरे डेक्कन चार्जर्स को चुनौती देंगे। प्ले आफ में पहुंचने के लिए रॉयल्स को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। दिग्गज खिलाड़ियों से सजी टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। एक ओर रॉयल्स की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने की होगी वहीं दूसरी ओर चार्जर्स टीम अपनी प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी।
रॉयल्स ने अब तक 14 मैचों में से सात में जीत दर्ज की है जबकि इतने ही मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी है। 14 अंकों के साथ रॉयल्स अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।
मौजूदा सत्र में चार्जर्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उसने 14 मैचों में से दो में जीत दर्ज किए हैं जबकि 11 मुकाबलों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है। एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। पांच अंकों के साथ चार्जर्स नौ टीमों की तालिका में सबसे निचले क्रम पर है।
दिल्ली डेयरडेविल्स 20 और कोलकाता नाइटराइडर्स टीम 19 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। रॉयल्स को प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए लगातार दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी।
चार्जर्स के बाद रॉयल्स का अगला मुकाबला मुम्बई इंडियंस से है। रॉयल्स के दोनों मैच जीतने के बाद 18 अंक हो जाएंगे और वह मुम्बई के बराबर पहुंच जाएगी। मुम्बई के 15 मैचों से 18 अंक है और वह तालिका में तीसरे स्थान पर है। लगातार जीत के बावजूद बावजूद रॉयल्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 18, 2012, 08:44