Last Updated: Sunday, May 13, 2012, 10:35
जयपुर : राजस्थान रॉयल्स टीम ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के 60वें लीग मुकाबले में पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम को 45 रनों से हरा दिया। वॉरियर्स की यह लगातार सातवीं हार है।
राजस्थान रॉयल्स टीम द्वारा रखे गए 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे वॉरियर्स टीम 20 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 125 रन ही बना सकी। इसमें स्टीवन स्मिथ के सबसे अधिक 37 रन शामिल हैं। इसके अलावा कैलम फग्र्यूसन और एंजेलो मैथ्यूज ने 23-23 रनों का योगदान दिया। राजस्थान की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले धीमी गति के गेंदबाज अजीत चंडेला ने सौरव गांगुली (2), जेसी राइडर (1), रोबिन उथप्पा (6) और अनस्तुप मजूमदार (9) को आउट किया।
इसके अलावा जोहान बोथा और शेन वॉटसन ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। शॉन टेट को भी एक सफलता मिली। बोथा ने फग्र्यूसन और स्मिथ का विकेट लिया जबकि टेट ने भुवनेश्वर कुमार (3) को आउट किया। वॉटसन ने मैथ्यूज और राहुल शर्मा (0) का विकेट लिया।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम ने अजिंक्य रहाणे (61) और शेन वॉटसन (58) की शानदार पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 170 रन बनाए। रहाणे 47 गेंदों पर सात चौके लगाए जबकि वॉटसन ने 31 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए। कप्तान राहुल द्रविड़ का विकेट 29 रनों के कुल योग पर गिरने के बाद रहाणे और वॉटसन ने दूसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़े।
इसके बाद रहाणे ने ब्रैड हॉज (14) के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी निभाई। द्रविड़ 21 रन के निजी योग पर आशीष नेहरा की गेंद पर विकेट के पीछे रोबिन उथप्पा के हाथों लपके गए थे। द्रविड़ ने 20 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए। वॉरियर्स की ओर से आशीष नेहरा ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 23 रन देकर तीन सफलता हासिल की। एक विकेट एंजेलो मैथ्यूज को मिला।
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 14 मैच खेले हैं जिनमें से उसे सात में जीत मिली है जबकि सात मैचों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है। 14 अंकों के साथ रॉयल्स अंक तालिका में छठे स्थान पर है। वॉरियर्स ने अब तक 15 मैच खेले हैं जिनमें से उसे चार में जीत नसीब हुई है जबकि 11 मैचों में वॉरियर्स को शिकस्त झेलनी पड़ी है। आठ अंक लेकर वॉरियर्स अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 13, 2012, 19:44