रोचक होगी डेयरडेविल्स और लायंस की भिड़ंत

रोचक होगी डेयरडेविल्स और लायंस की भिड़ंत

डरबन : चैम्पियंस लीग-2012 ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी क्लब दिल्ली डेयरडेविल्स और दक्षिण अफ्रीका की लायंस टीमों के बीच गुरुवार को किंग्समीड मैदान पर खेला जाएगा।

दोनों टीमों के दमखम को देखते हुए यह मुकाबला काफी रोचक होगा। डेयरडेविल्स ने ग्रुप-ए से अंतिम-4 दौर में जगह बनाई है जबकि लायंस क्लब ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में पहुंचा है। वैसे ग्रुप स्तर पर प्रदर्शन के लिहाज से लायंस क्लब बेहतर स्थिति में है। लायंस ने ग्रुप स्तर पर चार मैच खेले और तीन मैच जीते जबकि एक मैच में उसे हार मिली।
दूसरी ओर, इस साल श्रीलंका को ट्वेंटी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाले माहेला जयवर्धने के नेतृत्व में खेल रही डेयरडेविल्स टीम ने चार मैचों में से दो मैच जीते हैं जबकि उसके खाते के दो मैच बेनतीजा रहे हैं। ये मैच बारिश के कारण धुल गए थे।

डेयरडेविल्स ने चार मैचों से 12 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इसी तरह लायंस के खाते में भी इतने ही अंक हैं। नेट रन रेट के मामले में डेयरडेविल्स (+1.440) की स्थिति लायंस (+0.140) से बेहतर है।

डयरडेविल्स के पास जयवर्धने, वीरेंद्र सहवाग, उनमुक्त चांद, केविन पीटरसन, रॉस टेलर, नमन ओझा, इरफान पठान जैसे बल्लेबाज हैं जबकि पठान, पवन नेगी, अजीत अगरकर, मोर्ने मोर्कल और उमेश यादव के रूप में उसके पास स्तरीय गेंदबाज भी हैं। लायंस के पास बेशक डेयरडेविल्स जैसे बड़े नाम नहीं लेकिन एल्वारो पीटरसन, गुलाम बोदी, नील मैकेंजी, सोहेल तनवीर, अल्वारो फेनगिसो और डिर्क नैंस के रूप में उसके पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते हैं।

यह नहीं भूलना होगा कि लायंस ने अपने ग्रुप में चेन्नई सुपर किंग्स, मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस और इंग्लिश काउंटी क्लब यॉर्कशायर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में उसके तथा डेयरडेविल्स के बीच होने वाला यह मुकाबला कांटे का होगा, इसमें कोई शक नहीं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 24, 2012, 15:18

comments powered by Disqus