Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 15:57

नई दिल्ली : अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर पाने के लिये अक्सर आलोचना झेलने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा इससे विचलित नहीं है और उन्हें टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का इंतजार है ।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा पारी की शुरूआत की जिम्मेदारी दिये जाने के बाद रोहित ने चैम्पियंस ट्राफी और वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय श्रृंखला में उम्दा प्रदर्शन किया । भारत ए के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी उन्होंने अच्छी पारियां खेली ।
तीन साल पहले नागपुर टेस्ट से पूर्व लगी चोट के कारण उन्हें टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिये लंबा इंतजार करना पड़ा लेकिन उन्हें यकीन है कि नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के दौरान उन्हें यह मौका मिलेगा ।
शर्मा ने इस आलोचना को भी खारिज किया कि वह अपनी अपार प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके हैं । उन्होंने कहा ,‘ मैं अभी तक के अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं ।’ उन्होंने कहा ,‘ मैं पीछे मुड़कर नहीं देखता और अपनी नाकामियों पर चिंतित नहीं होता । मैं अपने खेल पर मेहनत कर रहा हूं ।’ शर्मा ने कहा कि वह कैरियर के मौजूदा दौर का पूरा आनंद ले रहे हैं । उन्होंने कहा ,‘पिछले चार महीने मेरे लिये बहुत अच्छे रहे और मैं अपने फार्म से खुश हूं । मैं अपनी बल्लेबाजी का मजा ले रहा हूं । यह अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में बदलने की बात है । मैने पारी की शुरूआत करते हुए 20-25 मैच खेलें और सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी भूमिका का मजा लिया है ।’ उन्होंने कहा ,‘ मैं और शिखर धवन अच्छे सलामी जोड़ीदार साबित हुए हैं । हमने टीम को अच्छी शुरूआत दी है और जब तक टीम जीत रही है, यह अच्छा है ।’ अपनी फिटनेस के बारे में उन्होंने कहा कि वह बतौर फील्डर अधिक चुस्त महसूस कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा ,‘ मैने इस पर काफी मेहनत की है । हमारी टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम है । एक ईकाई के रूप में हम मजबूत है और टीम में कई फुर्तीले फील्डर हों तो काफी फर्क पड़ता है ।’ उन्होंने स्वीकार किया कि वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की वापसी से टीम में प्रतिस्पर्धा बढेगी । उन्होंने कहा ,‘ प्रतिस्पर्धा तो बढेगी लेकिन यह भारतीय क्रिकेट के लिये अच्छा है । यह अच्छी बात है कि सीनियरों को वापसी का मौका मिला है ।’
उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिलेगा । यह बातें हालांकि मेरे हाथ में नहीं है और मेरा काम सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करना है लेकिन मुझे मौके का इंतजार है । फरवरी 2010 को शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना था लेकिन मैच से पहले अभ्यास के दौरान फुटबाल खेलते समय वह घायल हो गए थे । वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर 2011 में तीसरे टेस्ट और आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011-12 की टेस्ट श्रृंखला के लिये उन्हें टीम में चुना गया लेकिन वह अंतिम एकादश में जगह नहीं बना सके । (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 12, 2013, 15:57