Last Updated: Monday, June 11, 2012, 18:23

नई दिल्ली : लंदन ओलंपिक के लिये भारत की 16 सदस्यीय टीम की कमान गोलकीपर भरत छेत्री को सौंपी गई है जबकि अनुभवी फुल बैक इग्नेश टिर्की को भी टीम में शामिल किया गया है।
हॉकी इंडिया ने लंदन ओलंपिक 2012 की टीम की आज घोषणा की जिसमें दो स्टैंडबाय के तौर पर सरवनजीत सिंह और कोथाजीत सिंह को शामिल किया गया है। ये टीम के साथ ओलंपिक खेलगांव में रहेंगे लेकिन 16 खिलाड़ियों में से किसी को चोट लगने पर ही उन्हें टीम में जगह दी जायेगी। टीम के कप्तान 130 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके छेत्री होंगे जबकि उपकप्तान सरदार सिंह रहेंगे।
टीम का चयन पुणे के बालेवाड़ी में छह और सात जून को हुए चयन ट्रायल के बाद किया गया। इसमें हॉकी इंडिया के चयनकर्ता बी पी गोविंदा, कर्नल बलबीर सिंह, मुख्य कोच माइकल नोब्स, कोच मोहम्मद रियाज, फिजियो डेविड जान और सरकारी पर्यवेक्षक हरबिंदर सिंह मौजूद थे।
आठ बार की ओलंपिक चैम्पियन भारतीय टीम 30 जुलाई को हालैंड से पहला मैच खेलेगी। भारत को पूल बी में जर्मनी, कोरिया, न्यूजीलैंड, बेल्जियम, हालैंड के साथ रखा गया है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड से एक अगस्त को खेलेगी।
भारत का सामना ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी से तीन अगस्त को होगा। इसके अगले दिन टीम कोरिया से और सात अगस्त को बेल्जियम से खेलेगी।
फिटनेस समस्या से जूझ रहे युवा स्ट्राइकर युवराज वाल्मीकि टीम में जगह नहीं बना सके हैं। ओलंपिक खेलगांव में 19 जुलाई को पहुंचने से पहले भारतीय टीम फ्रांस और स्पेन का तीन सप्ताह का दौरा करेगी। टीम 26 जून को दौरे पर रवाना होकर टेस्ट मैच और तीन आमंत्रण टूर्नामेंट खेलेगी।
भारत ने दिल्ली में हुए ओलंपिक क्वालीफायर के फाइनल में फ्रांस को 8-1 से हराकर क्वालीफाई किया।
टीम : गोलकीपर : भरत छेत्री (कप्तान), पी आर श्रीजेश फुल बैक, वी आर रघुनाथ, इग्नेस टिर्की, संदीप सिंह हाफ बैक, सरदार सिंह ( उपकप्तान), गुरबाज सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, मनप्रीत सिंह फारवर्ड, एस वी सुनील, गुरविंदर सिंह चांडी, शिवेंद्र सिंह, दानिश मुज्तबा, तुषार खांडेकर, धरमवीर सिंह, एस के उथप्पा, स्टैंडबाय- सरवनजीत सिंह और कोथाजीत सिंह मुख्य कोच- माइकल नोब्स कोच- मोहम्मद रियाज और क्लारेंस लोबो (एजेंसी)
First Published: Monday, June 11, 2012, 18:23