Last Updated: Sunday, July 1, 2012, 00:36

नई दिल्ली : प्रख्यात संगीतकार ए.आर. रहमान एक बार फिर हॉलीवुड निर्देशक डैनी बॉयल के साथ काम कर रहे हैं। इस बार वह लंदन ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह के लिए एक गीत बनाने के लिए साथ काम करेंगे। यह एक पंजाबी गीत होगा, जो ब्रिटेन में भारतीय प्रभाव को प्रदर्शित करेगा।
हमान ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के जरिए बताया, मैं ओलम्पिक के लिए गीत तैयार करने की खबरें स्पष्ट कर रहा हूं. यह एक पंजाबी गीत है, जो ब्रिटेन में भारतीय प्रभाव को प्रदर्शित करेगा। रहमान और बॉयल ने ऑस्कर विजेता `स्लमडॉग मिलियनेयर` व `127 ऑवर्स` फिल्मों के लिए साथ में काम किया है।
उन्होंने कहा, डैनी बॉयल की रचनात्मक शुभकामनाओं के मुताबिक यह गीत ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह का हिस्सा होगा।
यह खबर भी है कि दक्षिण भारतीय अभिनेत कमल हासन की 1980 में आई फिल्म `राम लक्ष्मण` का इलियाराजा का गीत `नान्थान उंगाप्पांडा` भी उद्घाटन समारोह का हिस्सा होगा।
लंदन ओलम्पिक-2012 की शुरुआत 27 जुलाई को होगी और 12 अगस्त को इसका समापन होगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 1, 2012, 00:36