लंदन ओलंपिक से पेस ने खुद को अलग किया

लंदन ओलंपिक से पेस ने खुद को किया अलग!

लंदन ओलंपिक से पेस ने खुद को किया अलग!ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने लंदन ओलंपिक नहीं खेलने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार, इस संबंध में पेस एआईटीए को पत्र लिखने वाले हैं जिसमें उनका कहना है कि विष्णुवर्धन के साथ जोड़ी बनाने का एआईटीए का फैसला उन्हें मान्य नहीं है। चूंकि विष्णु उनसे 200 रैंक नीचे हैं इसलिए एआईटीए का फैसला कि वह उसके साथ जोड़ी बनाएं यह संभव नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लिहाजा वह बुधवार के अपने फैसले पर अडिग हैं और वह लंदन ओलंपिक नहीं खेलेंगे।

मालूम हो कि कुछ दिनों से चला आ रहा टेनिस विवाद बुधवार को तब और गहरा गया था जब लिएंडर पेस ने कम रैंकिंग वाले खिलाड़ी के साथ जोड़ी बनाने की दशा में लंदन ओलंपिक से हटने की धमकी दे डाली थी। इसके बाद अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) को टीम की घोषणा कल तक टालनी पड़ी थी।

पेस ने एआईटीए को लिखे पत्र में कहा कि यदि महेश और रोहन देश के लिए मेरे साथ खेलने के लिए तैयार नहीं हैं तो फिर एआईटीए अगले जिस भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का चयन करेगा मैं उसके साथ खेलने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि यह स्वीकार्य नहीं होगा कि रैंकिंग के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ भारतीय टेनिस खिलाड़ी होने के कारण मैं अपने देश के लिए पदक जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प के साथ जोड़ी नहीं बनाऊं और दुनिया में 207वें या 306वें नंबर के खिलाड़ी के साथ ओलंपिक में खेलूं जबकि 13 और 15वीं रैंकिंग के खिलाड़ी इस आधार पर अलग से टीम बना दें क्योंकि वे मेरे साथ नहीं खेलना चाहते हैं।

First Published: Friday, June 22, 2012, 01:01

comments powered by Disqus