Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 10:34

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : लंदन ओलंपिक को आतंकी निशाना बना सकते हैं। ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई-5 के डीजी ने एक बयान में कहा कि अगले माह लंदन में होने जा रहे ओलंपिक खेलों को आतंकी निशाना बना सकते हैं। खुफिया सूत्रों से यह जानकारी मिली कि आतंकी इन खेलों के दौरान अपनी नापाक साजिश को अंजाम दे सकते हैं।
हालांकि ब्रिटेन में पिछले दशक की कुछ घटनओं के दृष्टिगत इन हमलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अब जबकि खुफिया सूत्रों ने यह जानकारी दी है तो सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम करने के लिए ब्रिटिश पुलिस को चाक-चौबंद रहना होगा। लंदन में एमआई-5 के डायरेक्टर जनरल जोनाथन इवांस ने अपनी एक टिप्पणी में लार्ड मेयर वार्षिक रक्षा एवं सुरक्षा व्याख्यान के दौरान कहा कि हमारा आकलन है कि ब्रिटेन ने आतंकी वारदात की साजिश को 9/11 हमलों के बाद एक बार झेला है। ऐसे में इन मामलों को कतई अनदेखा नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों के स्थिल हमारे दुश्मांनों के लिए आसान टारगेट हैं। एक-दो महीनों के दौरान ये स्थल दुनिया भर की निगाह में होंगे। लेकिन इन स्थलों पर निशाना बनाना कतई आसान नहीं होगा। वास्तविकता यह है कि हमने कई आतंकी साजिश को विफल किया है। ऐसे में ब्रिटेन में आतंकवादियों के लिए किसी साजिश को अंजाम देना कतई आसान नहीं होगा।
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 10:34