Last Updated: Monday, April 2, 2012, 05:08
लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने लंदन ओलम्पिक के उद्घाटन के लिए हॉलीवुड फिल्मों के सुपर जासूस जेम्स बांड को आमंत्रित किया है।
डेनियल क्रेग इन दिनों जेम्स बांड की भूमिका अदा करते हैं। लंदन ओलम्पिक की शुरुआत एक संक्षिप्त फिल्म 'द अराइवल' के प्रदर्शन के साथ शुरू होगी। इस फिल्म में क्रेग ने काम किया है।
समाचार पत्र द सन के मुताबिक इस फिल्म में महारानी ने भी संक्षिप्त भूमिका निभाई है। यह महारानी की पहली फिल्म है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 10:38