Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 12:26
बेलग्रेद: विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक लंदन ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह में सर्बियाई दल के ध्वजवाहक होंगे। वेबसाइट `स्पोर्ट्स 24` के मुताबिक जोकोविक ने कहा, "हम सभी लंदन ओलम्पिक खेलों को लेकर काफी उत्साहित हैं। सर्बियाई ध्वज थामना मेरे लिए सम्मान की बात है।"
उल्लेखनीय है कि सर्बियाई प्रतिनिधिमंडल में 100 एथलीटों के बीच जोकोविक पदक के मुख्य दावेदारों में शुमार हैं। ओलम्पिक खेलों का आयोजन लंदन में 27 जुलाई से 12 अगस्त तक होगा। जोकोविक के लिए पिछला वर्ष बेहद शानदार रहा था।
उन्होंने पिछले वर्ष तीन ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए थे जिनमें आस्ट्रेलियन ओपन, विम्बलडन और अमेरिकी ओपन शामिल है। इसके अलावा वह इस वर्ष आस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके जोकोविक पेरिस में जारी वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में भी शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
First Published: Thursday, June 7, 2012, 12:26