Last Updated: Friday, April 20, 2012, 07:09
लंदन : 2012 लंदन में होने वाले ओलम्पिक खेलों की निशानेबाजी टेस्ट प्रतियोगिता रॉयल आर्टिलरी बैरक्स रेंज में आयोजित होगी। अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के अनुसार, इस प्रतियोगिता में 97 देशों के 800 निशानेबाज हिस्सा लेंगे।
आईएसएसएफ ने अपनी वेबसाइट पर कहा, टेस्ट प्रतियोगिता ओलम्पिक से पहले इस स्थान पर खेली जाने वाली अंतिम अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता होगी। विश्व के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज इसमें हिस्सा लेंगे। हर वर्ग में लगभग विश्व के शीर्ष-10 में शामिल निशानेबाज शिरकत करेंगे।
इस टेस्ट प्रतियोगिता में सभी 15 आईएसएसएफ ओलम्पिक निशानेबाजी प्रतियोगिता जिनमें राइफल, पिस्टल और शॉटगन निशानेबाजी स्पर्धा आदि शामिल होंगी।
रॉयल आर्टिलरी बैरक्स शूटिंग रेंज ओलम्पिक खेल गांव से कुछ ही मिनट की दूरी पर है। उल्लेखनीय है कि टेस्ट प्रतियोगिता आधिकारिक तौर पर बुधवार से खेली जाएगी जो शनिवार तक चलेगी
। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 20, 2012, 12:39