Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 15:41
लंदन : इंडियन प्रीमियर लीग के बर्खास्त आयुक्त ललित मोदी न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान क्रिस केर्न्स द्वारा दायर किये गये मानहानि मुकदमे पर लंदन हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।
मोदी के प्रवक्ता फिल मेफाम ने उनके हवाले से कहा, अपनी कानूनी टीम के साथ चर्चा के बाद मैं इस फैसले के खिलाफ अपील कर रहा हूं। इस समय इस बारे में कुछ और टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। मोदी को इस फैसले के खिलाफ 20 अप्रैल तक अपील करनी है।
मोदी लंदन हाई कोर्ट में केर्न्स द्वारा उनके खिलाफ दायर किया गया मानहानि का मुकदमा हार गये थे और उन्हें कोर्ट ने इस आल राउंडर को भुगतान के रूप में 90,000 पाउंड (करीब 73 लाख रूपये) देने का आदेश दिया था।
मोदी और केर्न्स दोनों फैसले के दौरान कोर्ट में मौजूद नहीं थे।
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 21:11