लंबा हो भारत-पाक क्रिकेट सीरीज : जहीर

लंबा हो भारत-पाक क्रिकेट सीरीज : जहीर

कराची : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जहीर अब्बास भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला बहाल होने से खुश हैं लेकिन उन्हें लगता है कि श्रृंखला लंबी अवधि की होनी चाहिए थी। जहीर ने साक्षात्कार में कहा, ‘यह अच्छी बात है कि आखिर में पांच साल बाद द्विपक्षीय क्रिकेट मैच शुरू होने जा रहे हैं लेकिन भारत-पाक क्रिकेट मुकाबलों के महत्व को देखते हुए श्रृंखला की अवधि के कारण मैं निराश हूं। ’

उन्होंने कहा, ‘किसी भी तरह की द्विपक्षीय श्रृंखला स्वागतयोग्य है लेकिन मेरा मानना है कि इतने लंबे समय के बाद दोनों देशों को टेस्ट श्रृंखला खेलनी चाहिए थी और अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच इसके लिये समय निकालना चाहिए था। ’ जहीर ने कहा, ‘लेकिन मुझे उम्मीद है कि जल्द ही दोनों बोर्ड पूर्णकालिक टेस्ट श्रृंखला का कार्यक्रम तय करेंगे क्योंकि लंबे समय से हमने एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। क्रिकेट की असली चुनौती टेस्ट क्रिकेट में है।

’ एक अन्य पूर्व कप्तान हनीफ मोहम्मद ने भी पीसीबी के टीम को भारत भेजने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा फैसला है। हालांकि भारत 2006 से पाकिस्तान दौरे पर नहीं आया है लेकिन किसी को तो पहल करनी थी और यह अच्छा है कि हमने ऐसा किया क्योंकि मेरा मानना है कि भारत-पाक मुकाबला उपमहाद्वीप में इस खेल की लोकप्रियता बढ़ाएगा। ’ (एजेंसी)

First Published: Friday, November 2, 2012, 13:47

comments powered by Disqus