Last Updated: Saturday, December 15, 2012, 19:27

नागपुर : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में शानदार शतक लगा कर भारत को मैच में वापसी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा बल्लेबाज विराट कोहली का कहना है कि वह इस तरह की लंबी पारी खेलने का इंतजार कर रहे थे।
मैच के तीसरे दिन शानदार 103 रन की पारी खेलने वाले कोहली ने कहा,‘मैं लंबी पारी खेलने का इंजजार कर रहा था। मैं दरअसल पिछले एक माह से कड़ी मेहनत कर रहा था। आप प्रत्येक पारी तो अच्छी नहीं खेल सकते, हमेशा उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन अच्छा खेले या नहीं आपको हमेशा सकारात्मक रहना होता है और मैंने ऐसा ही किया।’
कोहली ने अपने कप्तान धोनी के साथ मिलकर चार विकेट पर 71 से आगे खेलते हुए पांचवें विकेट के लिए 198 रन की साझेदारी की।
कोहली ने कहा कि पिछली छह पारियों में कुछ 19 या 20 से अधिक रन नहीं बना सकने के बावजूद वे खुद को लगातार बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहे।
उन्होंने कहा,‘मानसिक रूप से मैं अपने आप को बेहतर समझ रहा था। मैं तीन पारियों से बीस के आसपास रन बना रहा था। मैंने कुछ गलतियां भी की थी। लोग क्या कह रहे हैं मैं इसकी परवाह न करते हुए एक लंबी पारी का इंतजार कर रहा था।’ (एजेंसी
First Published: Saturday, December 15, 2012, 19:27