Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 00:02

मोहाली : महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को यहां तनाव के क्षणों में लगातार तीन चौके जड़कर भारत को तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया पर छह विकेट से जीत दिलायी लेकिन भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी टीम थोड़ा दबाव में थी।
धोनी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारे पास एक बल्लेबाज कम था और हमारे निचले क्रम के बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं इसलिए हम पर थोड़ा दबाव था।’
भारत ने आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 223 रन पर आउट करने के बाद मैच समाप्त होने से 15 गेंद पहले 133 रन का लक्ष्य हासिल किया। इससे भारत चार मैचों की श्रृंखला में 3-0 से आगे हो गया।
धोनी ने कहा,‘मैं मैच समाप्त होने के आखिरी क्षणों में क्रीज पर उतरा। यदि आपने देखा होगा तो मैंने कोई जुआ नहीं खेला। हम सब कुछ गंवाते। हमें कुछ हासिल नहीं होता। हमारे पास एक बल्लेबाज कम था तथा सात से 11 नंबर के हमारे बल्लेबाज पर्याप्त रन नहीं बना रहे हैं। यह महत्वपूर्ण था कि जमा हुआ बल्लेबाज आखिर तक टिका रहे। विजय तब आउट हुआ जबकि वह अच्छा खेल रहा था।’
भारतीय कप्तान ने कहा कि पीसीए स्टेडियम का विकेट बल्लेबाजी के लिये अनुकूल था। भारत चेन्नई और हैदराबाद में आसान जीत दर्ज करके यहां पहुंचा था।
उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन टेस्ट मैचों में यह बल्लेबाजी के लिये सबसे अनुकूल विकेट थ। कुछ गेंदें खेलने के बाद इसमें बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जा रहा था।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, March 18, 2013, 20:54