Last Updated: Saturday, October 27, 2012, 16:48

जोहांसबर्ग: आस्ट्रेलिया की सिडनी सिक्सर्स टीम चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रविवार को न्यू वांडर्स स्टेडियम में घरेलू टीम हाइवेल्ड लायंस के सामने होगी। दोनों टीमें इस समय बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं, ऐसे में दोनों के बीच `कांटे की टक्कर` की उम्मीद है।
सिक्सर्स ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को स्थानीय टीम टाइटंस को एक रोमांचक मैच में दो विकेट से हराकर अपना अजेय क्रम बरकरार रखा है, जबकि पहले सेमीफाइनल मुकाबले में लायंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को 22 रनों से पराजित किया था।
कप्तान ब्रैड हेडिन की अगुवाई वाली सिक्सर्स ने ग्रुप स्तर पर खेले अपने चारों मैच जीतकर ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था जबकि लायंस ने ग्रुप स्तर पर चार में से तीन मैच जीते थे और वह सिक्सर्स की ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
ग्रुप स्तर पर दोनों टीमें एक बार आपस में भिड़ चुकी हैं जिसमें बाजी सिक्सर्स के हाथ लगी थी। सिक्सर्स ने उस मुकाबले में लायंस को पांच विकेट से पराजित किया था।
गुलाम बोदी और अनुभवी नील मैकेंजी इस समय लायंस के लिए अच्छी पारी खेल रहे हैं। बोदी मौजूदा चैम्पियनशिप में अब तक पांच मैचों में 202 रन बना चुके हैं जबकि मैकेंजी ने इतने ही मैचों में 176 रन बनाए हैं। दोनों बल्लेबाज इस समय लायंस की बल्लेबाजी के स्तम्भ हैं।
अंडर-19 के स्टार खिलाड़ी क्विंटन डी कोक के रूप में लायंस के पास एक बढ़िया खिलाड़ी है जिसने इस चैम्पियनशिप में अब तक 100 की औसत से 103 रन बनाए हैं।
एल्वीरो पीटरसन की कप्तानी अब तक शानदार रही है। ड्वैन प्रीटोरियस और जीन सिम्स निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त विकल्प हैं। तेज गेंदबाजी में डिर्क नैंस और सोहैल तनवीर अब तक अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। इसके अलावा लायंस के पास एरॉन फानगिसो और क्रिस मॉरिस भी गेंदबाजी में कमाल कर सकते हैं।
उधर, सिक्सर्स के मध्यक्रम के बल्लेबाजों और डेथ ओवरों में उसके गेंदबाजों की कमजोरी सेमीफाइनल मुकाबले में देखने को मिली। ऐसे में खिताब की प्रबल दावेदार टीम को इसका हल जल्दी ही ढूढ़ना होगा।
माइकल लम्ब के साथ स्टीव ओ`कीफ को बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर देखना रोमांचक होगा। स्टार हरफनमौला शेन वॉटसन के स्वदेश लौटने पर ओ`कीफ पारी की शुरुआत कर रहे हैं। लम्ब ने पांच मैचों में 144 रन बनाए हैं।
कीफ ने सेमीफाइनल में 21 गेंदों पर 32 रन बनाए थे। उन्हें `मैन ऑफ द मैच` चुना गया था। सिक्सर्स के पास स्टीवन स्मिथ और मोजेज हेनरिक्स के रूप में दो बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी हैं। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और पैट कुमिंस की जोड़ी बेहतरीय लय में है। स्टार्क ने पांच मैचों में अब तक 13 विकेट झटके हैं।
First Published: Saturday, October 27, 2012, 16:31