Last Updated: Monday, October 15, 2012, 09:40
जोहांसबर्ग : मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस टीम को चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप `बी` के तहत रविवार को न्यू वांडर्स स्टेडियम में खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी हाइवेल्ड लायंस के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
मुम्बई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लायंस के समक्ष जीत के लिए 158 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे उसने 18.5 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और आठ विकेट से जीत दर्ज की। स्थानीय टीम लायंस की ओर से नील मैकेंजी ने सबसे अधिक 68 रन बनाए जबकि क्विं टन डी कोक ने 51 रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी कर मुम्बई इंडियंस टीम को हार के लिए मजबूर कर दिया। मैकेंजी ने 41 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए वहीं कोक ने सिर्फ 33 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से अपने रन बटोरे।
इनसे पहले कप्तान एल्वीरो पीटरसन और गुलाम बोडी ने पहले विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी कर टीम को औसत शुरुआत दिलाई। पीटरसन ने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए जबकि बोडी ने 28 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए। पीटरसन को लसिथ मलिंगा ने आउट किया जबकि बोडी को कप्तान हरभजन सिंह ने चलता किया।
पीटरसन ने टॉस जीतकर मुम्बई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। मुम्बई ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। मुम्बई की ओर से मिशेल जॉनसन ने सबसे अधिक 30 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ने 27 रनों का याोगदान दिया। सचिन तेंदुलकर ने 16 रन बनाए। अंतिम ओवरों में दिनेश कार्तिक ने नौ गेंदों पर 19 रन बटोरे।
मुम्बई की ओर से सचिन तेंदुलकर ने ड्वेन स्मिथ के साथ पारी की शुरुआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। पांचवें ओवर में स्मिथ के आउट होने से यह साझेदारी टूटी। स्मिथ ने 26 रनों की पारी खेली। उन्होंने 26 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए। इसके बाद रोहित शर्मा और सचिन के बीच दूसरे विकेट के लिए 19 रनों की साझेदारी हुई। सचिन ने 24 गेंदों पर 16 रन बनाए और वह फांसिगो की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।
सचिन के बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनसन ने शर्मा के साथ 35 रनों की साझेदारी की। 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर शर्मा चलते बने। उन्होंने 27 गेंदों का सामना किया और दो चौके और एक छक्का लगाया। जॉनसन को सोहैल तनवीर ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने 29 गेंदों पर 30 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार चौके लगाए। केरोन पोलार्ड आठ गेंदों पर दो चौकों की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कार्तिक 19 रनों पर नाबाद लौटे।
लायंस की ओर से सोहैल तनवीर ने दो विकेट चटकाए जबकि डिर्क नैंस, क्रिस मॉरिस और एरॉन फांसिगो ने एक-एक विकेट हासिल किए। पिछली बार फाइनल में हरभजन सिंह की कप्तानी में मुम्बई ने रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर को हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा किया था। इस बार भी टीम की कमान हरभजन के हाथों में हैं। लायंस की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के एल्वीरो पीटरसन के हाथों में है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 00:42