Last Updated: Sunday, November 18, 2012, 12:42

मैड्रिड : लियोनल मेस्सी के दो गोल की मदद से बार्सीलोना ने जारागोजा को 3-1 से हराकर ला लीगा फुटबॉल चैम्पियनशिप के सत्र की सर्वश्रेष्ठ शुरूआत की। बार्सीलोना ने अब तक 11 मैच जीते हैं और उसका एक मैच ड्रा रहा है। बार्सीलोना ने शीर्ष पर छह अंक की बढ़त बना ली है। टीम चिर प्रतिद्वंद्वी रियाल मैड्रिड से 11 अंक आगे चल रही है जिसे एथलेटिक बिलबाओ से भिड़ना है।
मेस्सी ने बार्सीलोना को 1-0 से बढ़त दिलाई लेकिन फ्रांसिस्को मोंटानेस ने जारागोजा को बराबरी दिला दी। एलेक्स सोंग ने इसके बाद बार्सीलोना को 2-1 से आगे कर दिया। मध्यांतर तक बार्सीलोना ने इस बढ़त को बरकरार रखा। दूसरे हाफ में मेस्सी ने मैच का अपना दूसरा और सत्र का 17वां गोल दागकर बार्सीलोना की जीत सुनिश्चित की। बार्सीलोना ने इसके साथ ही 1968-69 और 1991-92 सत्र में रीयाल मैड्रिड की सर्वश्रेष्ठ शुरूआत के रिकार्ड को भी तोड़ दिया।
इससे पहले वेलेन्सिया ने रोबटरे सोल्डाडो की विवादास्पद पेनल्टी से नौ खिलाड़ियों के साथ खेल रहे एस्पान्योल को 2-1 से हराया जबकि मलागा और ओसासुना का मैच गोल रहित बराबरी पर छूटा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 18, 2012, 12:42