लियोन ने दिये भारत को दो झटके

लियोन ने दिये भारत को दो झटके

नई दिल्ली : मुरली विजय ने अपनी शानदार पार्म बरकरार रखते हुए एक छोर संभाले रखा लेकिन आप स्पिनर नाथन लियोन ने दूसरे छोर से दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में आज यहां वापसी दिलाने की कोशिश की। भारत ने दूसरे दिन चाय के विश्राम तक दो विकेट पर 135 रन बनाये हैं और वह अब आस्ट्रेलिया से 127 रन पीछे है। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 262 रन बनाये थे। भारत ने दूसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा (52) और विराट कोहली (01) के विकेट गंवाये।

चायकाल के समय विजय 54 और सचिन तेंदुलकर 12 रन पर खेल रहे थे। पुजारा और विजय ने पहले विकेट के लिये 108 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरआत दिलायी। इन दोनों ने हर ढीली गेंद को कड़ा सबक सिखाया। विशेषग्य बल्लेबाज नहीं होने के कारण पुजारा को पारी का आगाज करना पड़ा लेकिन उन्होंने अपनी भूमिका बखूबी निभायी। सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने अपने आकर्षक कवर ड्राइव से दर्शकों को रोमांचित किया। पिछले दो मैचों में शतक जड़ने वाले विजय ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को यहां भी परेशान किया।

भाग्य भी उनके साथ रहा क्योंकि कुछ गेंदें उनके बल्ले का किनारा लेकर सीमा रेखा तक पहुंची थी। इस बीच उनके प्लिक जरूर दर्शकों का मन मोह गये। उन्होंने अपना 29वां रन लेते ही 16वें टेस्ट मैच में 1000 रन भी पूरे किये। पुजारा ने लंच के बाद अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। जिसके बाद लियोन ने अपनी आप स्पिन का कमाल दिखाया। उनकी हल्की आप ब्रेक गेंद को रक्षात्मक तरीके से खेलने के लिये पुजारा ने पूरी तकनीक का इस्तेमाल किया था लेकिन गेंद अधिक टर्न नहीं हुई और गिल्लियां गिरा गयी। पुजारा भी हैरान थे। उन्होंने 76 गेंदें खेली तथा पांच चौके लगाये। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 23, 2013, 17:27

comments powered by Disqus