Last Updated: Friday, August 23, 2013, 14:03
दुबई : ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लीमैन पर इंग्लैंड के क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्राड के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अनुचित बयान देने के लिये मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
लीमैन को खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिये आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.1.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की किसी घटना पर किसी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारी या टीम के खिलाफ अनुचित बयानबाजी के संबंध में है।
आईसीसी मैच रैफरी रोशन महानामा ने उन पर जुर्माना लगाया जो उन्होंने स्वीकार कर लिया लिहाजा सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। लीमैन ने पांचवें एशेज टेस्ट के पूर्व आस्ट्रेलियाई रेडियो को दिये इंटरव्यू में ब्राड के खिलाफ अनुचित भाषा का प्रयोग किया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 23, 2013, 14:03