लोर्गट ने आस्ट्रेलिया को आईसीसी वनडे शील्ड दी

लोर्गट ने आस्ट्रेलिया को आईसीसी वनडे शील्ड दी

मेलबर्न: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने आज क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड को आईसीसी वनडे शील्ड दी जो 50 ओवर के प्रारूप में टीम के नंबर एक पर काबिज होने के संदर्भ में है।

सदरलैंड को आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के लिए रिलायंस ग्लोबलकाम के प्रबंध निदेशक टिम सुलीवन ने 175000 अमेरिकी डालर की इनामी राशि का चैक भी सौंपा।

नंबर एक रैंकिंग बरकरार रखने के लिए माइकल क्लार्क और उनकी टीम को बधाई देते हुए लोर्गट ने कहा, ‘पिछले 20 साल में आस्ट्रेलियाई टीम ने रिलायंस आईसीसी वनडे शील्ड पर अपनी मजबूत पकड़ बनाकर रखी है। उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप में दबदबा बनाया है और अपना ताज छोड़ने का कोई संकेत नहीं दिया है।’

लोर्गट ने कहा, ‘यह लगातार तीसरे साल है जब आस्ट्रेलिया शीर्ष वनडे टीम रहा है और वह 2002 से लगातार दबदबा बनाए हुए हैं। एक अप्रैल की कट आफ तिथि को सिर्फ 2008 और 2009 में आस्ट्रेलिया नंबर एक नहीं था जब दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें दूसरे स्थान पर खिसकाया था। ’

आस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान माइकल क्लार्क ने टीम के एकदिवसीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले कहा कि उनकी टीम लगातार सुधार के लिए कोशिश करती रहेगी। क्लार्क ने कहा, ‘हम पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट की नंबर एक टीम हैं और हमारी टीम संतुलित है जो किसी भी हालात में प्रतिस्पर्धा पेश कर सकती है।’ उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा सुधार की कोशिश में रहते हैं और खेल के इस प्रारूप में इंग्लैंड और आयरलैंड से भिड़ने के लिए हम कल ब्रिटेन रवाना होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला हमारे लिए बड़ी चुनौती है जब वनडे की नंबर एक टीम का सामना इंग्लैंड के हालात में टेस्ट की नंबर एक टीम से होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 13, 2012, 14:18

comments powered by Disqus