Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 04:31
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: आईपीएल खिलाड़ी ल्यूक पोमर्सबैक मामले में नया मोड़ आ गया है। ल्यूक के वकील ने सोमवार को इस बात से इंकार किया कि उसने अमेरिकी महिला जोहल हमीद को अनजाने में छूने की बात कबूली है या फिर अपनी गलती मानी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ल्यूक पोमर्सबैक के वकील ने उन खबरों का खंडन किया है कि जिनमें कहा जा रहा था कि उन्होंने अमेरिकी युवती जोहैल हमीद के साथ एक पांच सितारा होटल में छेड़खानी की बात स्वीकार कर ली है।
उनके वकील नीरज चौधरी ने कहा है मीडिया में इस तरह की जो भी खबरें आ रही है वह निराधार है। नीरज ने कहा कि ल्यूक ने ऐसा कुछ भी नहीं कबूला है और मामला कोर्ट में है।
एडिश्नल पुलिस कमिश्नर केसी द्विवेदी ने भी कहा है कि ल्यूक ने जोहल को अनजाने में छूने या उसे छेड़ने की बात नहीं कबूली है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसमें सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है।
कल जांचकर्ताओं ने दावा किया था कि एक अमेरिकी महिला से छेड़छाड़ के आरोपों में गिरफ्तार आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ल्यूक पोमेरबाश ने उन्हें बताया कि उसने पीड़ित महिला को अनजाने में छुआ और घटना के समय वह शराब के नशे में थे।
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 16:40