Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 09:30
लंदन: पाकिस्तान के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेली जाने वाली अगामी एकदिवसीय और टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टीम से मध्यक्रम के बल्लेबाज इयान बेल को बाहर कर दिया गया है। जोस बटलर और डैनी ब्रिग्स नए चेहरे हैं जिन्हें दोनों संस्करणों के खेल के लिए टीम में जगह दी गई है।
इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों के बीच चार एकदिवसीय और तीन ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। पहला एकदिवसीय मुकाबला 13 फरवरी को अबू धाबी में खेला जाएगा।
बेल को खराब फॉर्म का खामियाजा टीम से बाहर रहकर भुगतना पड़ा है। एकदिवसीय मैचों के पिछली 14 पारियों में बेल ने एक बार 50 का आंकड़ा पार किया है। 29 वर्षीय बेल 108 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं।
21 वर्षीय बटलर विकेट कीपर बल्लेबाज हैं और वह इन दिनों अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल में इंग्लैंड लॉयन्स टीम की ओर से खेलते हुए श्रीलंका ए के खिलाफ दो शतक और एक अर्धशतक लगाया था जिसमें 56 गेंदों पर लगाया गया शतक भी शामिल है। 20 वर्षीय ब्रिग्स बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं जो काउंटी में हैम्पशायर क्लब की ओर से खेलते हैं।
एकदिवसीय टीम इस प्रकार है : एलिस्टर कुक (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, रवि बोपारा, टिम ब्रेस्नन, डैनी ब्रिग्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, जेन डर्नबाक, स्टीवन फिन, क्रेग कीसवेटर, इयोन मोर्गन, समित पटेल, केविन पीटरसन, ग्रीम स्वान और जोनाथन ट्रॉट।
टी-20 टीम इस प्रकार है : स्टुअर्ट ब्रॉड (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, रवि बोपारा, टिम ब्रेस्नन, डैनी ब्रिग्स, जोस बटलर, जेड डर्नबाक, स्टीवन फिन, एलेक्स हालेस, क्रेग कीसवेटर, इयोन मोर्गन, समित पटेल, केविन पीटरसन और ग्रीम स्वान। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 15:00